यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर कार्य करेगी जेसीटीएसएल
जयपुर । शहर में परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाली जेसीटीएसएल इस साल यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर कार्य करेगी। जेसीटीएसएल के पास वर्तमान में 300 छोटी-बड़ी बसें हैं। इनमें से इस साल मार्च में 100 बसें खराब हो जाएगी। प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल बेड़े में 100 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने की योजना बना रहा है।
जयपुर शहर में 30 हजार ई-रिक्शे 1200 मिनी बसे व 27 हजार ऑटो संचालित हैं। जेसीटीएसएल यात्री बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे। ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकेंगे। टिकट का ऑनलाइन पेंमेंट किया जा सकेगा। यात्रियों को ट्रेवल कार्ड की सुविधा दी जाएगी। स्टूडेंट के लिए रियायती डिजिटल कार्ड बनाए जाएंगे। मानसरोवर में जेसीटीएसएल मुख्यालय व अन्य स्थानों पर डिपो बनाए जाएंगे। साथ ही स्टाफ की भर्ती होगी। जेसीटीएसएल की सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लागू किया जा चुका है। अजिताभ शर्मा सीएमडी जेसीटीएसएल ने बताया कि जेसीटीएसएल बेड़े में इलेक्ट्रिक बसे शामिल करने का प्रस्ताव पास किया जा चुका है। यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।