जिनपिंग ने मध्य एशियाई नेताओं से की मुलाकात, व्यापार, ऊर्जा विकास पर दिया जोर
बीजिंग । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक बैठक में मध्य एशिया के साथ अधिक रेलवे और अन्य व्यापार संपर्क बनाने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने में तेल और गैस स्रोतों को संयुक्त रूप से विकसित करने का प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने पश्चिमी शहर शीआन में दो दिवसीय चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान यह बता कही। यह बैठक चीन पर केंद्रित व्यापार और सुरक्षा तंत्र को विकसित करने के बीजिंग के प्रयासों को दर्शाती है, जो वैश्विक मामलों में अमेरिकी प्रभुत्व को चुनौती दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह बैठक ऐसे वक्त में हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित जी7 अर्थव्यवस्थाओं के नेता जापान में मिल रहे थे। शी ने कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा हमें आर्थिक और व्यापार संबंधों का विस्तार करने की जरूरत है। चीन मध्य एशिया में आर्थिक पैठ बना रहा है, जिसमें रेलवे और अन्य व्यापार संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए बेल्ट एंड रोड पहल शामिल है।