कांग्रेस के खिलाफ राजस्थान में 25-30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी
जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ 25-30 सीटों पर जेजेपी चुनाव लड़ने वाली है। यह बात हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पिछले पांच वर्षों से राज्य को लूट रही है। राजस्थान के सीकर में बुधवार को जननायक जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि आज भी राजस्थान सरकार विज्ञापनों के माध्यम से राज्य के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। लेकिन राजस्थान के लोग कांग्रेस के झूठ के लिए उसे करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ना और यहां पार्टी कैडर को मजबूत करना है। यहां गौरतलब है कि पिछले दिनों अजय सिंह चौटाला दांता रामगढ़ से जीते थे, जबकि चौधरी देवीलाल सीकर से लोकसभा चुनाव जीते थे। आज उनके क्षेत्रों के लोग उत्साहपूर्वक हमारे साथ जुड़ रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि जेजेपी 25 सितंबर को सीकर में चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती मनाएगी। इस दौरान भी आम सभा होगी।