राजस्थान में जंगलराज लेकिन मुख्यमंत्री मौन-कटारिया
जयपुर । राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राजस्थान में जनता ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को जंगलराज की श्रेणी में रखा है। लेकिन अब हालात यह बन रहे हैं कि अगर इससे भी घटिया कोई श्रेणी हो तो राजस्थान को कानून व्यवस्था के मामले में उसी में रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में साधु संतों की हत्या हो रही है। जालौर, भरतपुर के बाद अब सहरिया में संत की हत्या हुई है। छात्र के मटकी से पानी पीने पर शिक्षक ने हत्या कर दी। जयपुर के जमवारामगढ़ के रायसर गांव में महिला को जला दिया गया। अलवर में मॉब लिंचिंग की घटना ने सबको दहला कर रख दिया है। इससे ज्यादा जंगलराज देश में कहीं नहीं होगा। मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं कि पैरामिलेट्री फ़ोर्स के ट्रकों में भाजपा ऑफिस में पैसा आ रहा है। राज कर रहे हैं या मजाक कर रहे हैं। अगर आपको पता है कि ट्रक में पैसा आ रहा है तो उसका खुलासा क्यों नहीं करते हैं। यह बयान जारी कर आरोप लगाते हैं लेकिन राजस्थान की कानून व्यवस्था पर चुप क्यों है। प्राइम मिनिस्टर पर तो आरोप लगाते रहते हैं, राजस्थान में क्यों नहीं कुछ कर रहे। मेरा उन से अनुरोध है कि राजस्थान को संभाले।