केन विलियमसन ने दी कोरोना को मात
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोविड-19 को मात देकर टीम के साथ वापस जुड़ गए हैं। दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले वह इस महामारी की चपेट में आए थे और नियमों के अनुसार उन्हें 5 दिन क्वारंटीन में रहना पड़ा। इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ निर्टिंघम टेस्ट नहीं खेल पाए थे। मगर तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले केन विलियमसन का टीम के साथ जुड़ना न्यूजीलैंड के लिए राहत की खबर है। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ने कीवी टीम की अगुवाई की थी। इंग्लैंड सीरीज से पहले दो मैच जीतकर महेमान टीम पर अजेय बढ़त बना चुका है।
केन विलियमसन की टीम के साथ जुड़ने की खबर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। टीम का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'कप्तान केन विलियमसन का स्वागत है, जो कोविड-19 से उबरने और अपने आइसोलेशन को पूरा करने के बाद टेस्ट टीम से फिर से जुड़ गए हैं। तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए रविवार को लीड्स जाने से पहले टीम के पास कुछ दिन आराम का समय है।'