रोडवेज बस से टकराई कन्नौज डिपो बस
एटा के मलावन थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हाईवे पर खड़ी रोडवेज बस से पीछे आई तेज रफ्तार रोडवेज बस टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार 23 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां चिकित्सक ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया। यहां से 11 मरीजों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा थाना मलावन क्षेत्र के एनएच-91 पर सैथरी के पास हुआ। सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे सिकंदराबाद डिपो की बस खराबी आने के कारण से हाईवे पर खड़ी थी। इसी दौरान कन्नौज डिपो की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर होते ही दोनों बसों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों की आवाज सुन आसपास के दुकानदार घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। हादसे की जानकारी मलावन थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा सहित सीओ सकीट सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम भी पहुंच गई। चिकित्सकों ने 11 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया।