केरल के मत्स्य पालन मंत्री ने SSLC पास छात्रों को लेकर दिया बड़ा बयान
केरल के मत्स्य पालन मंत्री साजी चेरियन ने गुरुवार को एक बार फिर अपनी बात दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ छात्र हैं, जो एसएसएलसी परीक्षा पास करने के बावजूद ठीक से पढ़ने और लिखने में असमर्थ हैं।चेरियन ने पिछले हफ्ते यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि एसएसएलसी परीक्षा पास करने वाले कई छात्रों में ठीक से लिखने या पढ़ने के कौशल की कमी है।वहीं गुरुवार को विधानसभा में विपक्षी यूडीएफ विधायक एल्धोस कुन्नपिल्ली ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या शिक्षा विभाग मत्स्य मंत्री के विचार से सहमत है। इस दौरान मंत्री चेरियन अपने रुख पर कायम रहे। राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने यह कहकर मामले को दरकिनार करने का प्रयास किया कि चेरियन ने भाषण को देते हुए ऐसा बयान दे गए। शिवनकुट्टी ने यह भी कहा कि सरकार इस बात का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करती है कि जिन लोगों ने एसएसएलसी (कक्षा 10) की परीक्षा पास कर ली है, वे ठीक से पढ़ना और लिखना नहीं जानते हैं।