जाने कार्ड लेस कैश विड्राॅल सुविधा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी एटीएम से कार्ड लेस कैश विड्राॅल सुविधा का प्रस्ताव रखा है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार, 'सभी बैंकों और एटीएम से कार्ड लेस कैश बिड्राॅल की सुविधा का प्रस्ताव है।
इस सुविधा में ग्राहक को एटीएम से कैश निकालने के लिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं करना होगा। उसकी जगह ग्राहकों को UPI का प्रयोग करना होगा। Accenture In India में फाइनेंशियल टीम को लीड करने वाली सोनाली कुलकर्णी कहती हैं कि अभी तक इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। एटीएम में जल्द ही यह UPI का विकल्प दिखने लगेगा।
कैसे काम करेगा UPI का यह सिस्टम
- ग्राहकों को एटीएम में रिक्वेस्ट डीटेल्स भरना होगा।
- एटीएम इसके बाद एक QR कोड जनरेट करेगा।
- ग्राहक UPI एप के जरिए QR कोड स्कैन करेंगे। इसके बाद रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाएगा।
- अब आप एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे।
टच स्क्रीन एटीएम
- ग्राहक को UPI आइडी और अमाउंट एटीएम में लिखना होगा।
- इसके UPI फोन एप पर रिक्वेस्ट आएगा। उसे पासवर्ड के जरिए अप्रूव करिए।
- इस प्रक्रिया के सफल होने के बाद आप कैश निकाल पाएंगे।
कार्ड लेस कैश विड्राॅल सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में कुछ जगहों पर उपलब्ध है।