कोहली, बाबर, केन बनाएंगें मेरी ड्रीम हैट्रिक : राशिद खान
मुंबई । अफगानिस्तान के राशिद खान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिने जाते है। टी20 में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन एक अलग पहचान बना रखी है। राशिद आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पिछले कई वर्षों से उनकी गेंदबाजी का जलवा रहा है। राशिद ने नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में आईपीएल में इस सीजन एक मैच के दौरान गुजरात की कप्तानी भी की है। आईपीएल में राशिद के नाम 99 विकेट हैं। इस दौरान राशिद ने कई महान बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया है। हालांकि, शनिवार को अफगानिस्तान के स्पिनर ने उन तीन खिलाड़ियों का नाम लिया जो उनकी ड्रीम हैट्रिक बनाएंगे। राशिद ने इसके लिए भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी का नाम लिया। राशिद ने कहा, विराट कोहली, बाबर आजम, केन विलियमसन शामिल है। जब सबसे कठिन बल्लेबाजों के नाम बताने के लिए कहा गया, तब राशिद ने तीन नाम क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या का चुना। राशिद गुजरात टाइटंस से जुड़ने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे। जहां उन्होंने केन विलियमसन के साथ ड्रेसिंग रूम साझाकर उनकी कप्तानी में भी खेला है। राशिद का विराट कोहली के खिलाफ भी एक अच्छा रिकॉर्ड रहा है। आईपीएल में राशिद टाइटन्स के प्रमुख सदस्यों में से एक रहे हैं, जिन्होंने अब तक अपने सभी छह मैचों में खेले हैं। आईपीएल में कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में राशिद की टीम ने तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राशिद ने 21 गेंदों में 40 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली।