लैब में बना 35 कैरेट का हीरा लास वेगास में प्रदर्शित
सूरत, गुजरात के सूरत में हीरा कारोबारी कंपनी मैत्री ने 35 कैरेट का लैब ग्रोन कट एंड पॉलिश डायमंड तैयार किया है। इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने लैब में यह हीरा विकसित किया है। 2 जून से जेसीके लास वेगास एग्जीबिशन में हीरे का प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 5 जून तक चलेगी। पहली बार भारत के सूरत में, इस तरह के हीरे का उत्पादन हुआ है। सारे विश्व में इसे सराहना मिल रही है।