नींबू हुए कई गुना महंगे
तपती गर्मी में राहत के लिए नींबू-पानी या नींबू-शिकंजी पीना चाहते हैं तो अब आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। इसकी सबसे बड़ी वजह नींबू के दाम हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों में नींबू की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। नींबू की कीमत अब 10 रुपए प्रति पीस हो गई है। जनवरी में एक नींबू की कीमत 2 रुपए थी। मार्च में यह बढ़कर 5 रुपए हो गई और अब अप्रैल में इसकी कीमत बढ़कर 10 रुपए प्रति पीस हो गई है। थोक बाजार में 300-500 प्रति बैग नींबू की कीमत 2,000 से 2,500 रुपए के बीच है। भुजबल के मुताबिक एक बैग में नींबू की मात्रा उसके आकार पर तय की जाती है। फिलहाल थोक बाजार में एक नींबू की कीमत 8 से 10 रुपए है। अगले दो महीनों में कीमत समान रहने या बढ़ने की उम्मीद है।