विमानों में गड़बड़ी की खबरों पर सिधिंया को भेजा पत्र
सीपीआई के सांसद बिनॉय विश्वम ने नागरिक उड्यन मंत्री ज्यतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पिछले कुछ हफ्तों के दौरान विमान सेवाओं के दौरान खराबी की खबरों और विमान सेवाओं के परिचालन के खराब सुरक्षा इंतजामों पर चिंता जाहिर की है। आपको बता दें कि डीजीसीए ने बीते बुधवार को स्पाइसजेट एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 18 दिनों में कंपनी की उड़ान सेवाओं में 8 बार तकनीकी खराबी आने की घटनाओं के बाद कंपनी से जवाब मांगा गया है। बीते मंगलवार को स्पाइसजेट के अलावे विस्तारा और इंडिगों की उड़ानों के दौरान भी तकनीकी खराबी की खबरें आई थी। सीपीआई सांसद विश्वम ने केंद्रीय मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर कहा है कि देश में एयरलाइन कंपनियों की व्यापक समीक्षा की जानी चाहिए। यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। अलग-अलग एयरलाइनों के हवा में विमानों के होने के दौरान तकनीकी खराबी के 21 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दस मामले सिर्फ पिछले महीने के हैं। इन मामलों में उड़ान के दौरान विमान में एसी काम नहीं करने जैसे वारदात भी हो चुके हैं जिनमें यात्रियों की सफोकेशन के कारण तबीयत तक खराब हो चुकी है। ऐसी घटनाएं अक्षम्य हैं और पहले से जिस देश में हवाई सेवाओं के प्रति लोग आशंकित रहते हैं वहां के लोगों के बीच ऐसी घटनाएं और तनाव पैदा करती है।