8वें माले से टूटकर नीचे गिरी लिफ्ट, 9 लोग हुए घायल
नोएडा । राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रिवर साइड टॉवर की लिफ्ट 8वें फ्लोर से टूटकर नीचे गिर गई है। इसमें सवार 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 125 स्थित रिवर साइड टावर में शुक्रवार शाम यह घटना हुई है। लिफ्ट टॉवर की ऊपरी मंजिल से नीचे की ओर आ रही थी, तभी अचानक से टूटकर नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नोएडा थाना 126 क्षेत्र के सेक्टर 125 स्थित रिवर साइड टावर नाम की बिल्डिंग में मौजूद एक लिफ्ट शाम करीब 5:30 बजे अचानक टूट कर नीचे आ गिरी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से लिफ्ट में फंसे सभी नौ लोगों को बाहर निकाला गया। लिफ्ट टूटने से सभी नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में यशु शर्मा, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक पंडित, रजत शर्मा, सागर, शुभम भारद्वाज, अभिजीत, सौरभ और पीयूष कुमार शामिल हैं।
नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि जिस जगह ये हादसा हुआ है ये सेक्टर 125 स्थित रिवर साइड टॉवर में स्थित आईटी कंपनी एरा स्मिथ जो टॉवर के 8वें फ्लोर में स्थित है। जहां से कंपनी के 9 कर्मचारी लिफ्ट के जरिए नीचे की ओर आ रहे थे। तभी अचानक से लिफ्ट का तार टूटा और लिफ्ट धड़ाम से नीचे आ गिरी। जिसमे सवार सभी 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि वहां पर मेंटेनेंस का काम देखने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दो लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि बीते अगस्त महीने में भी नोएडा सेक्टर-137 में स्थित पारस टिएरा हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से एक 70 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गई थी। सोसाइटी में मेंटेनेंस वाली टीम को जिसका जिम्मेदार भी ठहराया था। वहीं कुछ समय पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक निर्माणाधीन ईमारत में भी लिफ्ट टूटने की वजह से नौ मजदूरों की मौत हो गयी थी। लगातार होने वाली घटनाओं के बाद भी कोई सबक नहीं लिया जा रहा है।