खुद को आईटी अधिकारी बताकर लूट लिया 60 लाख का सोना
हैदराबाद । हैदराबाद की एक दुकान से खुद को आयकर अधिकारी बताकर 60 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट चुराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रहमान गफूर अतहर, जाकिर गनी अतहर, प्रवीण यादव और आकाश अरुण होविल के रूप में हुई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए आयुक्त ने कहा कि 27 मई को 8 से 10 लोगों ने खुद को आयकर अधिकारियों के रूप में पेश किया और हैदराबाद के मोंडा मार्केट में सिद्धिविनायक नाम की एक दुकान से 60 लाख रुपये मूल्य के 17 सोने के बिस्कुट चुरा लिए।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से सोने के 7 बिस्कुट बरामद किए गए हैं और अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि 27 मई को 8-10 लोगों ने खुद को आयकर अधिकारी बताकर मोंडा मार्केट में सिद्धिविनायक नाम की एक दुकान से 60 लाख रुपये मूल्य के 17 सोने के बिस्कुट चुरा लिए। 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से सोने के 7 बिस्कुट बरामद हुए हैं। अन्य आरोपी फरार हैं लेकिन जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। मामले में आगे की जांच चल रही है।