लखनऊ को मिला 177 रनों का लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाबाद अर्धशतक और महेंद्र सिंह धोनी की तेज तर्रार पारी से लखनऊ सुपरजाएंट्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। सीएसके की ओर से जडेजा ने 40 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन और धोनी ने नौ गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के के सहारे नाबाद 28 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किए।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और उसके गेंदबाजों ने सीएसके को शुरुआती झटके देकर कप्तान का फैसला सही साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। हालांकि दूसरे छोर से जडेजा टिके रहे और उन्होंने सधी हुई पारी खेल 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा को मोइन अली का भी बखूबी साथ मिला जिन्होंने 20 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 30 रन बनाए। मोइन ने रवि बिश्नोई पर लगातार तीन छक्के जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
मोइन अली आउट हुए
स्पिनर रवि बिश्नोई ने मोइन अली की तेज तर्रार पारी का अंत किया। मोइन ने बिश्नोई पर लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, पर बाउंड्री पर कैच दे बैठे। मोइन के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर उतरे हैं और उनके साथ जडेजा मौजूद हैं। मोइन की तेज पारी के दम पर सीएसके ने 18 ओवर की समाप्ति के बाद छह विकेट पर 142 रन बना लिए हैं।
जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सधी हुई पारी खेलते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। जडेजा ने 34 गेंदों पर अपना पचासा पूरा करने के बाद अपने अंदाज में जश्न मनाया। सीएसके ने 17 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 123 रन बनाए लिए हैं। जडेजा 36 गेंदों पर 53 रन और मोइन 15 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
जडेजा अर्धशतक के करीब
गिरते विकेटों के बीच जडेजा दूसरे छोर पर टिके हुए हैं और अर्धशतक बनाने के करीब पहुंच गए हैं। जडेजा 29 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 40 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ क्रीज पर मोइन अली मौजूद हैं। चेन्नई की पारी हालांकि काफी धीमी चल रही है और टीम पिछले 32 गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी है। चेन्नई ने 15 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 105 रन बनाए हैं।