लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया
आईपीएल 2024 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 177 रन के लक्ष्य को लखनऊ की टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया। यह लखनऊ के इकाना में सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने इसी सीजन लखनऊ के खिलाफ इसी मैदान पर 168 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इतना ही नहीं लखनऊ की टीम और उनके कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए। राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।
आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 मैचों में लखनऊ की यह छठी जीत रही। 177 रन का लक्ष्य आईपीएल में लखनऊ की टीम द्वारा हासिल किया गया चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य है। लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 213 रन का अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। तब एलएसजी ने आरसीबी को बेंगलुरु में एक विकेट से शिकस्त दी थी।चेन्नई के खिलाफ लखनऊ के ओपनर्स केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े, जो इस टीम के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राहुल और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए ही 210 रन की नाबाद साझेदारी की थी।