लखनऊ की पारी शुरू दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ
IPL 2024, LSG vs DC Indian Premier League 2024 : नमस्कार! आज आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजाएंट्स की पारी शुरू हो चुकी है। लखनऊ के लिए क्विटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल पारी का आगाज करने आए हैं। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अर्शद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर। इम्पैक्ट सब: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे।
लखनऊ सपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। केएल राहुल ने बताया कि प्लेइंग 11 में एक बदलाव अर्शद खान के रूप में हुआ है। उन्हें घातक गेंदबाज मयंक यादव की जगह शामिल किया गया है। वहीं, दिल्ली की टीम दो बदलावों के साथ खेलती नजर आएगी। मुकेश कुमार और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। इस मैच में लखनऊ क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवीन-उल-हक के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी है। वहीं, दिल्ली में डेविड वॉर्नर, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका दिया गया है।
टीम की बात करें तो दिल्ली के लिए अभी तक कुलदीप यादव की वापसी का कोई अपडेट नहीं है। कुलदीप ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। मुकेश कुमार और मिचेल मार्श भी चोटिल हैं। ऐसे में टीम को कुछ बड़े झटके लगे हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेक फ्रेजर मैकगर्क डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, लखनऊ की टीम को मयंक के चोटिल होने से झटका तो लगा है, लेकिन मोहसिन की वापसी टीम के सकारात्मक खबर है। टीम की बल्लेबाजी लाइन अप बेहद मजबूत दिख रही है और दिल्ली के गेंदबाजों को क्विंटन डिकॉक, स्टोइनिस और पूरन से बचकर रहना होगा।
दिल्ली का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 106 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली ने चेन्नई को 20 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, लखनऊ को अपने पहले मैच में राजस्थान से 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है। उसमें पंजाब को 21 रन से, बेंगलुरु को 28 रन से और गुजरात को 33 रन से हराया है।
बाकी टीमों की तुलना में दिल्ली के लिए लखनऊ से पार पाना सबसे कठिन चुनौती है, क्योंकि राहुल की टीम का पंत की टीम के खिलाफ 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से लखनऊ ने सभी तीन मैच जीते हैं। लखनऊ की टीम आज दिल्ली के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी। वहीं, दिल्ली की टीम लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ है और उसमें मार्क वुड के पांच विकेट की बदौलत लखनऊ ने 50 रन से जीत हासिल की थी।
वहीं, राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम को सही कॉम्बिनेशन मिल चुका है और मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद जीतने में कामयाब रही है। हालांकि, टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव अगले दो मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। इससे जरूर टीम को झटका लगा होगा। क्योंकि उनकी कहर बरपाती गेंदों को कोई भी बल्लेबाज समझने में कामयाब नहीं हो पाया था। उनकी गैरमौजूदगी में बाकी गेंदबाजों को अच्छे से जिम्मेदारी संभालनी होगी। हालांकि, यश ठाकुर ने पांच विकेट लेकर पिछले मैच में उनकी कमी महसूस नहीं होने दी थी।
आईपीएल 2024 के 26वें मैच में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है। मौजूदा अंक तालिका में जहां लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है, वहीं दिल्ली की टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद दिल्ली की टीम के लिए कुछ नहीं बदला है। टीम अब तक अपने पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। दिल्ली को एकमात्र जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिला था। वहीं, लखनऊ ने अभी तक अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और उसे सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है। दिल्ली की टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में खुद को ऊपर ढकलने की कोशिश करेगी।
दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा जा रहा है। फिलहाल क्रीज पर आयुष बडोनी 24 रन और अर्शद खान आठ रन बनाकर नाबाद हैं। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 121/7 है।
लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बिखर गया है। टीम को सातवां झटका क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा जो सिर्फ तीन रन बना सके। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 94/7 है।
लखनऊ को छठा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा। ईशांत शर्मा ने अपने तीसरे ओवर में आउट किया। इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आए हुड्डा सिर्फ 10 रन बना सके। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 90/6 है।
चोट के बाद इस मैच में वापसी कर रहे कुलदीप यादव लखनऊ के खिलाफ जमकर कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने कप्तान केएल राहुल को 77 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। यह उनका तीसरा विकेट है। विकेटकीपर बल्लेबाज इस मैच में 39 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 80/5 है।
कुलदीप यादव ने लखनऊ को तीसरा झटका दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए। पहले उन्होंने स्टोइनिस को ईशांत शर्मा के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने निकोलस पूरन को बोल्ड किया। पूरन गोल्डन डक पर आउट हुए जबकि स्टोइनिस सिर्फ आठ रन बना सके। फिलहाल केएल राहुल और दीपक हु्ड्डा क्रीज पर मौजूद हैं। 7.4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 66/4 है।
छह ओवर का खेल पूरा हो चुका है। लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं। खलील अहमद इस मैच में कहर बरपाते दिख रहे हैं। उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में दो विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस मौजूद हैं।
लखनऊ को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा। उन्हें खलील अहमद ने 41 रन के स्कोर पर आउट किया। पडिक्कल सिर्फ तीन रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस मौजूद हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 47/2 है।
लखनऊ को पहला झटका खलील अहमद ने 28 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। सलामी बल्लेबाज 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पडिक्कल आए हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 28/1 है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजाएंट्स की पारी शुरू हो चुकी है। लखनऊ के लिए क्विटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल पारी का आगाज करने आए हैं। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अर्शद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर। इम्पैक्ट सब: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अर्शद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर। इम्पैक्ट सब: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे।
लखनऊ ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य
आईपीएल के 25वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए और दिल्ली को 168 रन का लक्ष्य थमाया। क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई, लेकिन खलील ने अपनी घातक गेंदबाजी से इसे तोड़ दिया। उन्होंने टीम को पहला झटका डिकॉक के रूप में दिया। वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टीम को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा जिन्हें भी खलील ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह मात्र तीन रन बना सके।
इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने प्रभावित किया। खलील के बाद कुलदीप यादव ने भी कहर बरपाया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदो में दो विकेट हासिल किए। पारी के आठवें ओवर में उन्होंने स्टोइनिस (8) और निकोलस पूरन (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद स्टार स्पिनर ने 10वें ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को निशाना बनाया। वह 22 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर लौटे। वहीं, इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए दीप हुड्डा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्हें ईशांत शर्मा ने 90 रन के स्कोर पर आउट किया।
इस मैच में लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम दिल्ली के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए क्रुणाल पांड्या सिर्फ तीन रन बना सके। 94 रन के स्कोर पर टीम ने सात विकेट खो दिए थे। ऐसे में आयुष बडोनी और अर्शद खान के बीच आठवें विकेट के लिए 73 रन की नाबाद साझेदारी हुई। इस दौरान बडोनी ने 55 रन की धुआंधार पारी खेली। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 157.14 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का चौथा पचासा 31 गेंदों में लगाया। वहीं, अर्शद ने 20 रन बनाए। इस मैच में दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए जबकि खलील अहमद को दो सफलता हासिल हुई। वहीं, ईशांत और मुकेश ने एक-एक विकेट चटकाया।
दिल्ली की पारी शुरू हुई
दिल्ली की पारी शुरू हो गई है। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर लखनऊ की तरफ से अर्शद खान ने फेंका। एक ओवर के बाद टीम का स्कोर 7/0 है।
लक्ष्य का पीछा करने को दिल्ली तैयार
लखनऊ द्वारा दिए गए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने को दिल्ली तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
तीन ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 22/0
शॉ और वॉर्नर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच तीन ओवर में 22 रन की साझेदारी हो चुकी है। शॉ के बल्ले से तीन चौके निकल चुके हैं। वहीं, छह रन बनाकर वॉर्नर नाबाद खेल रहे हैं।