भोपाल में बड़ा हादसा टला
कमला पार्क के सामने 100 साल पुराना पेड़ गिरा, एक बाइक दबी; सवार बचा
भोपाल । राजधानी भोपाल में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। कमला पार्क के सामने सालों पुराना एक बरगद का पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि रोड पर ट्रैफिक नहीं था, वरना जनहानि हो सकती थी। हालांकि, पेड़ गिरने के कुछ देर तक ट्रैफिक जाम रहा। बाद में उसे पुलिस ने डायवर्ट कर दिया। पेड़ की मोटी टहनी के नीचे एक बाइक दब गई, जबकि उस पर बैठा युवक बच गया। पेड़ गिरने के बाद नगर निगम की टीम उसे हटाने में लगी है। पेड़ 100 साल से ज्यादा पुराना है, जो अचानक गिर गया। पेड़ की बड़ी टहनी बीच रोड पर गिरी। इस कारण एक तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह से बंद हो गया। पेड़ को हटाने के लिए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। संभवत: शाम तक ही पेड़ हट सकेगा। इधर, ट्रैफिक जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आई और ट्रैफिक को दूसरी लेन से डायवर्ट किया गया।
संडे होने से सुबह भीड़ कम
जिस जगह पेड़ गिरा, वह से हर रोज बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। खासकर ऑफिस टाइमिंग के दौरान, लेकिन संडे होने से सुबह के समय सड़क पर ट्रैफिक कम था। इससे जनहानि होने से बच गई।