बसपा के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने की खबरों को मायावती ने किया खारिज
लखनऊ । लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की खबरों को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिरे से खारिज कर दिया है। मायावती ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिया गठबंधन में शामिल होने की खबरों के बेबुनियाद बताया है। उन्होंने मीडिया हाउस के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘सपा नेता रामगोपाल यादव के हवाले से बीएसपी के ’इण्डिया’ गठबंधन में शामिल होने के लिए मुलाकात की चैनल पर प्रसारित खबर पूरी तरह से गलत, बेबुनियाद व फेक न्यूज है। बार-बार ऐसी मनगढ़न्त खबरों से मीडिया अपनी इमेज खराब करने पर क्यों तुला है? कहीं ये सब किसी एजेण्डे के तहत तो नहीं?।
मायावती ने आगे कहा, ‘मीडिया द्वारा ऐसी अनर्गल खबरों का सपा व उनके नेता द्वारा खंडन नहीं करना क्या यह साबित नहीं करता है कि उस पार्टी की हालत यहां उत्तर प्रदेश में काफी बदहाल है और वे भी उस घृणित राजनीति का हिस्सा हैं जो बीएसपी के खिलाफ लगातार सक्रिय है. ऐसी फेक खबरों से पार्टी के लोग सावधान रहें।’ विदित हो कि बसपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का एलान किया है। हालांकि इस बीच कई बार इस बात को लेकर भी कयास लगते रहे हैं कि बसपा इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती है। इससे पहले मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब भारतीय राजनीति में उनकी प्रासंगिकता खत्म हो चुकी है।