मेयर ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर में लापरवाही पर लगाई फटकार
जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने कर्मचारियों के उपस्थिती रजिस्टरों का निरीक्षण किया, कई कर्मचारी नदारद मिले। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण प्राप्त शिकायतों को भी देखा और शिकायत करने वाले कई लोगों से मौके पर दूरभाष पर बात कर समस्याओं के समाधान की जानकारी ली।
महापौर ने जगह जगह मिट्टी के कटाव हेतु कट्टों की जा रही व्यवस्थाओं को देखा मौके पर देखने पर कई कट्टों में थोड़ी-थोड़ी मिट्टी भर की जा रही धांधलियों को गंभीरता से लिया और कहा है कि इन पर कार्रवाई की जाएगी । बाढ़ नियंत्रण कक्ष में किसी तरह की धांधली अनियमितताओं की जांच की जाएगी यदि किसी अधिकारी की लापरवाही पाई जाएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा जो भी जिम्मेदार अधिकारी होगा उसको निलम्बित किया जाएगा। महापौर नियंत्रक पर लगाए गए अधिकारी कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर को देखा और अनुपस्थित कर्मचारियों की गैर हाजरी दर्ज की। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित होने के बाद शिकायतों के आधार पर भेजे गए मिट्टी के कट्टों की भी जानकारी ली तथा कट्टों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कट्टों में नियमानुसार मिट्टी भराई जाते।