राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पांच राज्यों के अधिकारियों की बैठक....
राजस्थान : संगठित अपराधों को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय योजना बनाने को लेकर पुलिस मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में पांच राज्यों के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारी उपस्थित हुए। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ की गई।
जानकारी के अनुसार बढ़ रहे संगठित अपराधों की रोकथाम और कार्ययोजना को लेकर ये बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पांच राज्यों के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल होने पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं। इनमें एडीजी अशोक राठौड़, पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, एडीजी दिनेश एमएन, हवासिंह घुमरिया व एस सेंगत्थिर, आईजी ओमप्रकाश, नवज्योति गोगोई व सत्येंद्र सिंह, डीआइजी राहुल प्रकाश व अतिरिक्त सीपी कैलाश बिश्नोई बैठक में शामिल हुए हैं।