सात जून से 45 डिग्री सेल्शियस तक पहुंच सकता है पारा
लखनऊ | गर्मी और तेज धूप से परेशान लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। सात जून से मौसम का तापमान बढ़ेगा। गर्मी और सताएगी। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन कहते हैं कि सात जून से पारे में तेजी आ सकती है। इस सप्ताह पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों की बात करें तो लखनऊ में अधिकतम तापमान 2014 में 46.3 डिग्री दर्ज हुआ था। 2015 में 45.7, 2017 में 45.3 डिग्री दर्ज हुआ था। फिलहाल पारे के 45 डिग्री तक पहुंचने के ही आसार हैं। ऐसे में बीते वर्षों का रिकॉर्ड टूटने के आसार कम ही बन रहे हैं।वहीं, सोमवार की सुबह से दोपहर तक तीखी धूप से परेशान राजधानी के लोगों को शाम को 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा ने गर्मी से राहत दी। हालांकि आंधी शहर में काफी नुकसान भी कर गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को बूंदाबांदी के बावजूद तापमान बढ़ने के आसार जताए हैं।