एनआइटी के चार स्टूडेंटस को माइक्रोसाफ्ट ने दिया 44 लाख का ऑफर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) के चार छात्रों को माइक्रोसाफ्ट कंपनी ने सालाना 44 लाख रुपये पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया है। इनफार्मेशन टेक्नोलाजी के अंतिम वर्ष के छात्र आशीष कुमार, आयुष गांगुली, श्रुति रावल व कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंजली पाटले को माइक्रोसाफ्ट कंपनी ने साफ्टवेयर डेवलपर रोल के लिए जॉब आफर किया है।
आशीष कुमार ने बताया कि उन्होंने कोडिंग की तैयारी यूट्यूब, जीएफजी, लीटकोड पर 1000 से 1500 प्रश्न बना कर की। पढ़ाई के दौरान दोस्तों के बीच शिक्षा का अच्छा माहौल रहा। ट्यूरिंग क्लब आफ़ प्रोग्रामर्स द्वारा आयोजित विभिन्ना कार्यक्रम भी उनके लिए मददगार साबित हुए हैं। आयुष गांगुली ने बताया की उन्होंने गीक्स फार गीक्स जैसे कोडिंग प्लेटफार्म पर दो सालों तक लगातार एक से दो घंटे हर दिन प्रैक्टिस की। डेवलपमेंट का अनुभव के लिए कुछ हैकथान में भी भाग लिया। डेटा स्टक्चर्स एंड एल्गोरिथ्म्स स्किल्स पर काम किया। श्रुति रावल ने बताया कि उन्होंने अपने बीटेक के दूसरे वर्ष से ही प्रोजेक्ट पर काम करना व कोडिंग लैंग्वेज सीखना चालू कर दिया था। रोजाना नए सीखने की जिज्ञासा थी।