खनन में गुणवत्ता का प्रतीक बनी राजस्थान की खदानें, जी. किशन रेड्डी ने किया सम्मानित

केंद्रीय खनन एवं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 7 और 5 स्टार रेटिंग वाली खदानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. यह कार्यक्रम भारतीय खान ब्यूरो द्वारा आयोजित किया गया था. इस समारोह में वर्ष 2023-24 के लिए कुल 3 खदानों को 7-स्टार और 95 अन्य खदानों को 5-स्टार रेटिंग देकर सम्मानित किया गया.
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि ये हमारे लिए बड़ा दिन है. भारत के माइनिंग सेक्टर में राजस्थान की बड़ी भूमिका है और ये अंग्रेजी काल से है. उन्होंने कहा कि राजस्थान कई खनिजों का एक प्रदेश है. मकराना का बड़ा नाम है. हर किसी को यहां का पत्थर चाहिए. भारत सरकार खनिजों के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है, जिनको अवॉर्ड मिला है, उनको बधाई.
भारत 2047 में विकसित राष्ट्र बनेगा- किशन रेड्डी
जी किशन रेड्डी ने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत 2047 में विकसित राष्ट्र बनेगा. इसमें खनिज का बड़ा योगदान रहेगा. 7 स्टार रेटिंग का अवॉर्ड जिनको मिला है, उनको बधाई. भारत सरकार कॉपर के लिए विजन तैयार कर रही है. ग्रीन माइनिंग सेक्टर पर भी फोकस है.
’35 साल किशन जी के साथ संगठन में काम किया’
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान खनन क्षेत्र के विकास के लिए, पारदर्शी प्रक्रियाओं, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और आधारभूत संरचना के विस्तार के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि 35 साल किशन जी के साथ संगठन में काम किया है. हम सौभाग्यशाली है कि ये कार्यक्रम यहां रखा गया है. ये समारोह खान के साथ प्रकृति की भी सीख देता है.
राजस्थान को खनिज का क्षेत्र कहा जाता है- शर्मा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मैं कहूं तो राजस्थान को प्राकृतिक सौंदर्य के रूप में जाना जाता है बल्कि खनिज का क्षेत्र में कहा जाता है. खनिज संरक्षण स्थान के विकास में भी राजस्थान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यहां 57 खनिजों का दोहन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिन पहले जापान गया था. वहां मैंने कहा था, आप कही मंगल की तलाश में हो तो राजस्थान आइए यहां आपको सब कुछ मिलेगा. सीएम शर्मा ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ भी हमने प्रभावी कारवाई की है. एक पेड़ मां के नाम अभियान से पिछले वर्ष हमने प्रदेश में 7.50 करोड़ पेड़ लगाए हैं.
- 7-स्टार श्रेणी में कम्मथरू (Sandur), नोआमुंडी (Tata Steel) और नाओकराई (UltraTech) जैसी खदानों को शीर्ष सम्मान प्रदान किया गया.
- वहीं, 5-स्टार श्रेणी में कुल 95 खानों को सम्मान मिला — जिनमें 17 खदानों को पहली बार और 15 को लगातार पांच वर्षों से यह मान्यता प्राप्त हुई.
- लौह अयस्क, बॉक्साइट, मैंगनीज, तांबा, चूना पत्थर और सीसा-जस्ता जैसे प्रमुख खनिजों की खदानें पुरस्कार प्राप्त करने वालों में रहीं.