23 साल क्रिकेट खेलने के बाद भी अधूरा रहा मिताली का सपना
महिला क्रिकेट में रिकार्ड की झड़ी लगाने वाला भारतीय दिग्गज मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बुधवार 8 जून को उन्होंने अपने 23 साल लंबे करियर पर विराम लगाने की घोषणा की। 39 साल की मिताली ने विश्व क्रिकेट पर अपनी बल्लेबाजी के राज किया, लेकिन उनका एक सपना अधूरा रह गया। 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली अकेली महिला खिलाड़ी एक टीस के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ कर जा रही हैं।मिताली राज का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है। कप्तानी और बल्लेबाजी में उन्होंने भारतीय महिला टीम को एक अलग पहचान दिलाई। 26 जून 1999 में भारत की तरफ से पहला मैच खेलने उतरी मिताली का डेब्यू धमाकेदार रहा था। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 114 रन की शानदार पारी के साथ करियर का आगाज किया था। पिछले 23 साल में 39 साल की मिताली ने भारत के लिए 10,000 से ज्यादा रन बनाए।भारत की तरफ से कुछ छह विश्व कप खेलने वाली मिताली ने ऐसा करने के साथ ही इतिहास रचा, लेकिन वह यह खिताब कभी नहीं जीत पाई। खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने साल 2000 में पहला विश्वकप खेला था। इसके बाद 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022 में भी वो विश्व कप टीम का हिस्सा रही।