जुगाड़ से बनाया मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक आदिवासी गांव में युवाओं ने जुगाड़ से मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बनाया है। दरअसल गांव में अनुपयोगी पड़े सोलर पैनल का इन्होंने इस्तेमाल किया है। जानकारी के अनुसार मामला दमोह जिले के हटा ब्लॉक के आदिवासी अंचल के धुरखेड़ा गांव का है। बता दें कि गांव में ग्राम पंचायत घोघरा की ओर से पेयजल व्यवस्था के लिए सोलर पैनल सिस्टम बोरवेल लगाया गया था। लेकिन बोरवेल खराब होने के बाद सोलर पैनल प्लेट्स का उपयोग यहां के युवाओं ने जुगाड़ लगाकर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स के रूप में करना शुरू कर दिया। गांव में बिजली नहीं रहने की दशा में ये चार्जिंग पॉइंट गांव में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है।