25 हजार से ज्यादा किसानों ने बेचा मूंग
जयपुर । नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर 25 हजार से ज्यादा किसान मूंग की फसल बेच चुके हैं. खरीद राशि का आंकड़ा भी दोनों ही जिलों का मिलाकर 400 करोड़ के पार पहुंच गया है. मूंग बेचने वाले किसानों को तीन सौ करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है। क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों ने बताया कि बेचान करने के लिए पंजीकरण कराने वाले किसानों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा किसानों को भुगतान कर दिया है शेष में केवल हर दिन तुलाई करने वाले काश्तकारों का भुगतान लंबित है. मूंग बेचने के लिए किसानों को प्रावधान के अनुसार निर्धारित दस दिनों का समय दिया जा रहा है। नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में हुई मूंग खरीद में दोनों ही जिलों के कुल किसानों की संख्या का आंकड़ा 25,715 है. इसमें से 18,576 किसानों को भुगतान भी हो चुका है. अब तक दोनों ही जिलों के किसानों को 3 अरब, 65 करोड़, 19 लाख, 35 हजार, 532 रुपए का भुगतान किया जा चुका है. इसमें से नागौर के किसानों को 2 अरब,75 लाख, 25 हजार, 837 रुपए एवं डीडवाना कुचामन जिले के किसानों को 1 अरब, 64 करोड़, 44 लाख, 9 हजार, 695 रुपए की राशि खातों में जमा चुकी है. क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों का कहना है कि अब भी आवंटित तिथि के पूरे किसान अपनी मूंग का बेचान नहीं कर पाए हैं।