निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए 4 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र
जयपुर । लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान के लिए 4 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र एवं सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 हजार 842 मतदान केन्द्र एवं 243 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं तो वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2 हजार 8 मतदान केन्द्र एवं 120 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 211 मतदान केन्द्र एवं 29 सहायक मतदान, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 274 मतदान केन्द्र एवं 52 सहायक मतदान केन्द्र, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 207 मतदान केन्द्र एवं 14 सहायक मतदान केन्द्र, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 168 मतदान केन्द्र एवं 2 सहायक मतदान केन्द्र, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 215 मतदान केन्द्र एवं 34 सहायक मतदान केन्द्र, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 185 मतदान केन्द्र एवं 2 सहायक मतदान केन्द्र, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 277 मतदान केन्द्र एवं 64 सहायक मतदान केन्द्र, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 305 मतदान केन्द्र एवं 46 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं।उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 224 मतदान केन्द्र एवं 2 सहायक मतदान, विराट नगर विधानसभा क्षेत्र में 220 मतदान केन्द्र एवं 6 सहायक मतदान केन्द्र, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 213 मतदान केन्द्र एवं 3 सहायक मतदान केन्द्र, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 250 मतदान केन्द्र एवं 7 सहायक मतदान केन्द्र, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 347 मतदान केन्द्र एवं 88 सहायक मतदान केन्द्र, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 273 मतदान केन्द्र एवं 7 सहायक मतदान केन्द्र, जमावारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 237 मतदान केन्द्र एवं 2 सहायक मतदान केन्द्र, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 244 मतदान केन्द्र एवं 5 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केन्द्र एवं 6 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 252 मतदान केन्द्र और चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 234 मतदान केन्द्र एवं 7 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित दूदू विधानसभा क्षेत्र में 270 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। जहां 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा।