मप्र टूरिज्म की जानकारी अब मोबाइल पर
भोपाल । मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थनों की जानकारी अब आप अपने मोबाइल से भी जान सकते हैं। यह होगा बस एक क्यूआर कोड को स्कैन करने से। पर्यटकों को अब पर्यटन स्थलों को जानने के लिए गाइड रखने की जरूरत नहीं होगी।
मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम से ट्रेवल बडी ऐप (ट्रेवल ऑडियो गाइड ऐप) लॉन्च किया। मिंटो हाल से इसकी शुरुआत की गई है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की तरफ से अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय और सागो संस्था से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वरुण इनबसेकरन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। सागो बडी ऐप से पर्यटक अपने मोबाइल में क्यूआर कोड स्कैन कर ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिसे स्कैन कर पर्यटन स्थल का इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जानकारी अनुसार मिंटो हॉल के अलावा प्रदेश के 12 और अलग-अलग जगहों पर यह कोड लगाए जाएंगे। यह सुविधा 3 भाषा हिंदी, तमिल और इंग्लिश में उपलब्ध होगी। आने वाले समय में अन्य लैंग्वेज भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।