मुश्ताक अहमद जरगर आतंकी घोषित, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
Mushtaq Ahmed Zargar: गृह मंत्रालय ने मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकी घोषित कर दिया है. मुश्ताक अल-मुजाहिदीन (Al-Umar Mujahideen) का संस्थापक और चीफ कमांडर है.
गैरकानूनी गतिविधियों के तहत फैसला
गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला करते हुए मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकी घोषित कर दिया है. जरगर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है.
प्लेन हाइजैक में था शामिल
बता दें कि जरगर को 1999 के इंडियन एयरलाइंस के प्लेन हाईजैक में रिहा किया गया था.