टिकट नहीं मिलने से छलका नरेश मीणा का दर्द, कहा.....
देश में चुनावी बिगुल बजने के बाद प्रदेश में लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवार तय किए जा चुके हैं लेकिन दौसा में मुरारीलाल मीणा को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस सीट पर दावेदारी जता रहे नरेश मीणा का दर्द छलक उठा और उन्होंने मुरारी मीणा से सुनील शर्मा की तर्ज पर टिकट लौटाने की मांग कर डाली। ध्यान रहे कि जयपुर शहर से प्रत्याशी बनाए गए सुनील शर्मा ने उन पर उठे विवादों के चलते टिकट लौटा दिया है।
दरअसल दौसा सीट के लिए नरेश मीणा भी कांग्रेस से अपनी उम्मीदवारी जता रहे थे लेकिन पार्टी ने मुरारीलाल मीणा पर विश्वास करते हुए उन्हें टिकट नहीं दिया। इस पर नाराज नरेश मीणा बीती रात मुंडली गांव में आयोजित बालाजी के मेले में पहुंच गए जहां मुरारीलाल मीणा के साथ बस्सी से कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण मीणा भी मौजूद थे। यहां पहुंचकर उन्होंने मुरारी मीणा से कहा है कि जैसे जयपुर के सुनील शर्मा ने कांग्रेस का टिकट वापस लौटा दिया है, वैसे ही यदि आप चाहें तो टिकट लौटा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मैं कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कह रहा हूं। मैंने पार्टी भी इसीलिए ज्वाइन की थी कि मुझे यहां से लोकसभा का टिकट मिलेगा लेकिन पार्टी ने आपको चुना। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आपकी पत्नी चुनाव लड़कर हार चुकी हैं, इसके बावजूद पार्टी ने आपको टिकट दिया। अब आप यहां से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंच जाएंगे तो यहां से आपकी विधायक सीट खाली हो जाएगी। उसके बाद आपकी बेटी यहां से चुनाव लड़कर विधानसभा में पहुंच जाएगी तो हमारा क्या भविष्य रह जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आपको भी सुनील शर्मा की तरह दौसा से उम्मीदवारी छोड़कर बड़प्पन दिखाना चाहिए।