नर्मदा का जलस्तर खतरें के निशान पर पहुंचा
मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से बांधों में जलस्तर बढ़ गया है। बांधों के गेट खोलने से नर्मदा नदी समेत अन्य नदियों के आसपास के गांव में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की संभावना बढ़ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से प्रशासन के कहने पर ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। सीएम ने कहा कि कल से विशेषकर भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, अशोकनगर, गुना, सागर समेत कई जिलों में विशेषकर नर्मदा नदी के कैचेमेंट एरिया में मंडला, डिंडौरी से लेकर जबलपुर, नरसिंहपुर तक हरदा, नर्मदापुरम से लेकर सीहोर और रायसेन में भी काफी बारिश हुई है।