नरोत्तम ने राजस्थान के सीएम का मांगा इस्तीफा, कहा- गहलोत सरकार फेल
भोपाल । राजस्थान के उदयपुर मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने राजस्थान सरकार को मामले में पूरी तरह विफल बताते हुए कहा है कि ऐसे मुख्यमंत्री को रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उदयपुर संबंधी सवालों पर उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा है कि गहलोत सरकार से पुरी तरफ विफल है। ह्रदय विदारक, पीड़ादायक एवं लोमहर्षक घटना है कुछ सिरफिरों ने तुष्टिकरण की नीति के कारण उदयपुर में यह हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया है और ये कांग्रेस जो तुष्टिकरण की राजनीति करती है उसका यह परिणाम है। जैसी घटनाएं केरल, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में होती थीं वैसी तालिबानी घटना राजस्थान में हुई है।
ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ये कट्टरपंथ राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस की नीति से हावी हो रहे है, और इसलिए जितनी निंदा की जाए इस घटना की उतनी कम है। राजस्थान के दंगे देख लें आप, हिंदुओं को टारगेट करके उन पर हमला किया जाता है, और उसी का परिणाम है कि गहलोत सरकार ने इन उग्रवादियों और अतिवादियों के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। राजस्थान के मंत्री प्रसादी लाल मीणा द्वारा उदयपुर मामले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराने के सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि और क्या कह सकते हैं वे अपनी सरकार के बचाव में आप ही सोचिए। सरकार उनकी है कार्रवाई उनको करना है, जिम्मेदार हम हैं। अगर उनको लग रहा है बीजेपी का कोई नाम है तो उसको गिरफ्तार करें ना, उजागर करें ना। एक जिम्मेदार आदमी इस तरह की बात कल्पनाओं पर आधारित बोल रहा है, कल्पनाओं के स्वर्ग में विचरण करना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है।