पुलिस पार्टी पर नक्सली हमला, जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी ढेर...
नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में कल करीब एक हजार की संख्या में पुलिस के जवानों ने धावा बोला था। उन्हें सूचना मिली थी की जंगल के भीतर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस सूचना के बाद नारायणपुर एसपी के निर्देश पर बस्तर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के करीब एक हजार जवानों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। पुलिस जैसे ही जंगल के भीतर दाखिल हुई, नक्सलियों ने उनपर फायरिंग खोल दिया जिसके बाद दोनों ही तरफ से कई घंटो तक गोलीबारी होती रही। इस मुठभेड़ के बाद जब मौके की तलाशी ली गई तो सात नक्सली मारे गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से माओवादियों के शव के साथ बड़े पैमाने पर हथियार और दूसरे सामान जब्त किये। इस एनकाउंटर के बाद आज जब पुलिस पार्टी वापस मुख्यालय लौट रही थी तभी रास्ते में एक बार फिर से नक्सलियों ने उन्हें घेरने की कोशिश की और उनपर फायरिंग खोल दिया। वही इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक और नक्सली को मार गिराने में कामयाबी हासिल की हैं।