अल-शिफा अस्पताल में बिजली कटौती से नवजात शिशु की मौत
तेल अवीव । गाजा स्थित फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया कि सबसे बड़ी चिकित्सा सुविधा में लगातार बिजली कटौती के कारण अल-शिफा अस्पताल में एक नवजात शिशु की मौत हुई। मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा कि शिशु अस्पताल में समय से पहले जन्मे 37 बच्चों में से एक था। इजरायली हमलों के परिणामस्वरूप पूरी तरह से बिजली गुल होने के कारण चिकित्सा कर्मचारी पिछले तीन घंटों से इनमें से कुछ बच्चों को मैन्युअल आर्टिफिशियल श्वसन दे रहे थे। एक महीने से अधिक समय से, अल-शिफा अस्पताल सहित गाजा पट्टी में किसी भी ईंधन की अनुमति नहीं दी गई है।
शनिवार तड़के इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि गाजा पट्टी में आतंकवादियों द्वारा लांच की गई एक विफल मिसाइल अल-शिफा अस्पताल पर गिरी। आईडीएफ के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कहा, सेना के ऑपरेशनल सिस्टम के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि तोड़फोड़ करने वाले तत्वों ने सुबह गाजा शहर में अल-शिफा अस्पताल के पास सक्रिय आईडीएफ बलों को निशाना बनाकर रॉकेट दागे।