अजमेर में नवनियुक्त एसपी बिश्नोई ने संभाला कार्यभार
अजमेर । अजमेर जिले में नवनियुक्त एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। एसपी कार्यालय उन्हे पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फिर पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एडिशनल एसपी महमूद खान ने एसपी को कार्यभार ग्रहण कराया। इसके बाद एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे लिए अजमेर नया नहीं है मैं यहां एडिशनल एसपी ग्रामीण पद पर भी सेवाएं दे चुका हूं। उन्होंने कहा कि पुलिस का मोरल उच्च रखना, पब्लिक के साथ संवाद बेहतर बनाना, कई बार पब्लिक के साथ खराब व्यवहार की शिकायतें आती है, उसे दूर करना, समय समय पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशों और उनकी प्राथमिकताओं को फोकस में रखते हुए बेहतर पुलिससिंग को मजबूत करना। टीम वर्क लेकर आगामी लोकसभा शांतिपूर्ण संपन्न कराना, बेहतर पुलिसिंग पर कार्य करना उनकी प्राथमिकता है।
वहीं बढ़ती आत्महत्याओं पर एसपी बिश्नोई ने कहा कि पेरेंट्स के द्वारा बच्चों को समझाइश करनी चाहिए क्योंकि इन बच्चों को गाइडेंस की जरूरत है बच्चों के साथ दोस्तों के जैसा व्यवहार करना चाहिए और उनकी बातों को समझना चाहिए। जिले में बढ़ते अपराधों पर उन्होंने कहा की अपराधो की रोकथाम के लिए जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा मैं देशी आदमी हूं और देशी स्टाइल में गश्ती कराई जाएगी, जिससे चोरियां बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम टीम वर्क के साथ करेंगे, काम आपको दिख जाएगा, चोरों को पकड़ने के तरीके मीडिया से साझा नहीं किए जाएंगे जिससे कि चोरों को पकड़ने में आसानी होगी।