भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने FATF की भूमिका को सराहा
भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन में गुरुवार को बैठक के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादियों के वित्त पोषण के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एफएटीएफ के अध्यक्ष मार्कस प्लीयर को कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में प्रदान किए गए सक्षम मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिए उन्हें बधाई दी।अमेरिका में भारत की जमकर तारीफ की जा रही है। इस बीच यहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक के वित्त पोषण के खिलाफ लड़ने के लिए भारत की राजनीति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए वैश्विक वित्ती प्रणाली की सुरक्षा में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की भूमिका की जमकर सराहना भी की।