प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं
भोपाल । मध्य प्रदेश में लगातार पानी गिर रहा है। अलग-अलग तीन सिस्टम और बंगाल का खाड़ी से मिल रही नमी से हल्की बारिश का दौर चल रहा है। जानकारों के अनुसार दो-तीन तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा तथा शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। नेपानगर में 14, भीकनगांव, खकनार, बालाघाट, तिरोड़ी में 8, वारासिवनी, आष्टा में 7, कंटगी, नारायणगंज, बामौरी, डोलारिया, बुरहानपुर में 6, टोंकखुर्द, नरसिंहगढ़ में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी दिया है, इसके मुताबिक नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली एवं अनूपपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर बनीं मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के चलते बारिश की संभावना बन रही है। बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से मिल रही नमी के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं।