उत्तर कोरिया ने लांच की बैलिस्टिक मिसाइल, जापान ने जारी किया अलर्ट
टोक्यो । उत्तर कोरिया ने सैन्य जासूसी उपग्रह की पुष्टि के अगले दिन बुधवार को संभावित बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने संभावित बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हालांकि, जापान ने दक्षिण कोरिया की सेना के बयान के बाद बुधवार सुबह ओकिनावा क्षेत्र के लिए अपनी मिसाइल चेतावनी प्रणाली को सक्रिय कर दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर अलर्ट जारी किया गया है। पीएमओ ने मिसाइल लॉन्च को लेकर कहा कि ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल लांच की है। यह देखकर लोग इमारतों या फिर भूमिगत स्थानों पर शरण लें। हालांकि, करीब 30 मिनट बाद सरकार ने ट्वीट किया कर बताया कि इस अलर्ट रद्द किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि ये मिसाइल जापानी क्षेत्र की ओर नहीं आएगी। बता दें कि उत्तर कोरिया द्वारा लांच किए जाने के जवाब में जापान ने पिछले कई मौकों पर अपने मिसाइल पूर्व चेतावनी अलार्म को अलर्ट किया है। हालांकि, ये अलर्ट आमतौर पर जल्दी हटा दिया जाता है।