यूपी में अब12वीं के मैथ्स व बायोलॉजी का पेपर लीक हुआ!
आगरा । यूपी में अब 12वीं के मैथ्स और बायोलॉजी का पेपर पेपर लीक हो गया है। जांच में पता चला है कि ये पेपर 29 फरवरी को आगरा से परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इन पेपरों की फोटो अपलोड कर दीं। अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले मैथ्स और बॉयोलाजी के पेपर आगरा से वॉट्सएप पर शेयर किए गए। पेपर सोशल मीडिया पर शेयर होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। परीक्षा के बीच पेपर लीक होने पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए हैं।
ये आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने दिए हैं। आरोपी का नाम विनय चौधरी बताया जा रहा है। आरोप है कि विनय चौधरी ने वॉट्सएप ग्रुप पर सेकंड पाली की परीक्षा का पेपर वायरल किया था। एग्जाम के बीच गणित का पेपर वॉट्सएप पर शेयर किया गया था। इस मामले को लेकर आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार की शिकायत पर फतेहपुर सीकरी में एफआईआर दर्ज की गई है।