वायुमंडल में उत्तरी हवाओं का असर
हवा के रुख में जारी रहेगा परिवर्तन, अभी तापमान में रहेगी उतार चढ़ाव की रहेगी स्थिति


भोपाल । सर्दी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब तक बने सिस्टम और बारिश के कारण सर्दी अब तक जोर नहीं पकड़ पाई है। बारिश का दौर थमने के बाद शहरवासियों को सुबह शाम हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। इसका कारण यह है कि बुधवार को हवा का रुख उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी रहा। वायुमंडल में जहां 1 से 2 किमी के बीच उत्तरी हवाओं का असर रहा, वहीं दो से तीन किलोमीटर के बीच उत्तर पश्चिमी हवा सक्रिय रही, इसके कारण हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल हवा का रुख बार-बार बदलता रहेगा। इसलिए तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति बनती रहेगी। शहर में बीते मौसम का मिजाज नरम रहा। सुबह हल्के बादल रहे, इसके बाद धूप खिलती रही। इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 31.3 और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम 21.6 डिग्री दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रात के समय हवा का रूख उत्तरी तो दिन में उत्तर पश्चिमी था।
मौसम में बदलाव के चलते सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है। जरा सी लापरवाही सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। बदलते मौसम में इम्यून सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कमजोर हो जाता है। ऐसे में सर्दी, जुकाम और बुखार की परेशानी आम बात है। शाम के समय पर्याप्त कपड़े पहन कर ही बाहर निकलना चाहिए। बदलते मौसम में वायरल बुखार के मामले बढ़ते हैं। बड़ों के साथ बच्चे भी वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए इस मौसम में बच्चों तथा बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कभी सर्द और कभी गर्म मौसम होने के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, थकान जैसी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। खान पान पर ध्यान देने की जरूरत है।