उत्तर कोरिया में संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार
उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां अब तक कोविड-19 इंफेक्शन से 50 लोगों की मौत हुई है और संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। किम जोंग उन ने पैनडेमिक रेस्पांस टीम को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया है। साथ ही सेना को दवा वितरित करने में मदद करने का आदेश दिया गया है।कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर किम जोंग उन ने स्वास्थ्य अधिकारियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए प्रयास असफल दिख रहे हैं। विशेष रूप से दवा वितरित करने के लिए फार्मेसियों को 24/7 खुला रखने में विफलता नजर आई है। उन्होंने सेना को प्योंगयांग में दवाओं की आपूर्ति को तुरंत सुनिश्चित करने का आदेश दिया।किम देश में कोरोना के हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं। साथ ही दैनिक आपातकालीन पोलित ब्यूरो की बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड से देश में बड़ी उथल-पुथल हो रही है।