ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी का आ रहा IPO
आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में पैसे लगाने वालों के लिए एक और मौका आ रहा है। ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ आने वाला है। कंपनी ने मंगलवाल को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास अपना ड्राफ्ट रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। कंपनी अपने IPO के जरिए 2,000 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाएगी।ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की के निर्माता ने 2,000 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू रखा है। बाकी प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा ₹ 1,000 करोड़ के शेयरों की बिक्री के लिए एक प्रस्ताव शामिल होगा। प्रमोटर बीना किशोर छाबड़िया ओएफएस के जरिए 500 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। वहीं, प्रमोटर रेशम छाबड़िया जीतेंद्र हेमदेव और नीशा किशोर छाबड़िया 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।