कर्मचारियों की छंटनी करेगा ओला
इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूम आने के बावजूद राइडशेयरिंग कंपनी ओला अपने एक हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने कुछ कर्मचारियों को पिंक स्लिप्स देना शुरू कर दिया है। वहीं बाकी कर्मियों के सालाना अप्रेजल को औपचारिक तौर पर लागू किया जाना बाकी है। बताया गया है कि पहले कंपनी ने 400-500 कर्मचारियों को निकालने की योजना तैयार की थी। हालांकि, अंतिम आंकड़ा एक हजार तक पहुंच सकता है।कंपनी के मानवबल में पुनर्गठन की यह कार्रवाई आने वाले कुछ हफ्तों तक जारी रह सकती है। फिलहाल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस पर फोकस कर रही है। कंपनी की हायरिंग प्रक्रिया से जुड़े एक एग्जीक्यूटिव ने बताया है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के लिए कंपनी बड़े पैमाने पर बहाली कर रही है। छंटनी की कार्रवाई मोबिलिटी, हायपरलोकल, फिनटेक और पुरानी कारों के बिजनेस सभी वर्टिकल्स में की जा रही है।