भरतपुर से रोडवेज बसों का संचालन बंद
अग्निपथ की आग में राजस्थान रोडवेज की 7 बसों को बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना के बाद भरतपुर और लोहागढ़ डिपो में बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। जिसके चलते राजस्थान रोडवेज को करीब 8 लाख रोजाना का घाटा हो रहा है। दोनों डिपो से करीब 50 बसों का संचालन रोजाना होता था, जिनको बंद कर दिया गया है। वहीं बीते दिन रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ के विरोध में युवाओं द्वारा किए गए उपद्रव के बाद भरतपुर स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
भरतपुर डिपो के यातायात प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने बताया कि बसों का संचालन ठप होने के बाद तकरीबन 2000 यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अलवर, दिल्ली, हरियाणा, अलीगढ़, हरिद्वार के अलावा अनेक जगहों के लिए भरतपुर और लोहागढ़ डिपो की बसें जाती हैं। मगर अग्निपथ योजना के विरोध के चलते फिलहाल बसों का संचालन बंद किया गया है। बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाया था। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक झड़प चली थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे। इसलिए स्टेशन पर फिर से कोई उपद्रव ना हो और रेलवे की संपत्ति को नुकसान ना हो उसके लिए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।