पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रनों से हराया
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज पर पाकिस्तान की टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इमाम-उल-हक के 72 और कप्तान बाबर आजम के 77 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 276 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 4 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। उसके बाद काइल मेयर्स और शामराह ब्रुक्स ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 71 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने काइल मेयर्स के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। उसके बाद वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम केवल 155 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन शामराह ब्रुक्स के बल्ले से निकला। उन्होंने 42 तो काइल मेयर्स ने 33 रन की पारी खेली।