T20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय T20I सीरीज में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने की पुष्टि की है। पाकिस्तान की टीम इस ट्राई सीरीज के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी करेगी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लगभग एक जैसी परिस्थितियां होती हैं। इसका फायदा टीम को वर्ल्ड कप में मिलेगा।
रमीज ने कहा, "मैं चाहता था कि मेरी टीम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई वातावरण में कमोबेश कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। अब टीम को न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान अपने संयोजन और प्रमुख खिलाड़ियों के फॉर्म का परीक्षण करने का अच्छा मौका मिलेगा।" पाकिस्तान की टीम के डबल हेडर सीरीज में शामिल होने के लिए 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है। NZ क्रिकेट जल्द ही शेड्यूल की घोषणा करेगा।