पाकिस्तानी संसद 3 दिन पहले भंग हुई
इस्लामाबाद ।पाकिस्तान की संसद यानी नेशनल असेंबली कार्यकाल खत्म होने से 3 दिन पहले ही भंग कर दी गई। बुधवार को ही प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने संसद भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के पास भेजी थी। देर रात राष्ट्रपति ने इसे अपनी मंजूरी दे दी। पाकिस्तान के प्रेसिडेंट ऑफिस ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर आर्टिकल 58-1 के तहत संसद को भंग किया गया है। इसके साथ ही केयरटेकर प्रधानमंत्री को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरकार के आखिरी दिन कैबिनेट को संबोधित करते हुए पीएम शाहबाज ने कहा- गठबंधन की सरकार ने अपने हितों को परे कर देश को बचाने के लिए बड़ी कुर्बानी दी है।