जंग के बीच फिलिस्तीन को मिला नया पीएम
गाजा । इजराइल हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीन के पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था, अब उनकी जगह मोहम्मद मुस्तफा ने ले ली है। पीएम मुस्तफा को उनके आक्रामक ढंग से काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने हमास के कंट्रोल वाले गाजा में भी सुधार के कई प्रयास किए थे। माना जा रहा है कि वे युद्ध रुकवाने से लेकर पूरे फिलीस्तीन को एकजुट करने जैसा काम भी कर सकते हैं।
फिलहाल गाजा पट्टी पर हमास का कब्जा है, जबकि वेस्ट बैंक में फिलिस्तानी अथॉरिटी (पीए) काम कर रही है। अगर हमास प्रमुख राजी हो जाएं तब दोनों इलाकों के लिए एक नेशनल सरकार बन सकती है. नए पीएम पहले भी ऐसी कोशिश करते रहे थे।
गाजा पट्टी, इजरायल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच बसा एक छोटा-सा क्षेत्र है, जहां फिलिस्तीनी रहते हैं। ये पूरा हिस्सा केवल 41 किलोमीटर में फैला हुआ है, जहां बेहद घनी आबादी रहती है। वहीं वेस्ट बैंक भूमध्य सागर के तट के पास जमीन से घिरा एक इलाका है। इसकी सीमा पूर्व में जॉर्डन और डेड सी लगती है, जबकि उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में सीमा इजरायल से लगती है।