कटी हुई उंगलियों का पार्सल पहुंचा फ्रांसीसी राष्ट्रपति के पास, डराने की कोशिश
पेरिस । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के आधिकारिक आवास पर कटी हुई उंगलियों का एक पार्सल पहुंचा है। इससे कहा जा रहा है कि किसी ने उन्हें डराने की कोशिश की है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के आवास पर एक पार्सल रिसीव किया गया, जिसमें कटी हुईं मानव उंगलियां थीं। पेरिस के प्रॉसिक्यूटर कार्यालय के से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। पेरिस अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि उंगली का एक टुकड़ा, ऐसा लगता है कि यह एक उंगली का टिप है, एलिसी पैलेस को पार्सल किया गया था। पुलिस ने सोमवार को एक निर्वाचित नेता को धमकाने या डराने का अपराध’ करने के मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पैकेट में मिलीं उंगलियां पार्सल भेजने वाले की ही थीं, जो मनोरोग से पीड़ित है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के लिए काम करने वाले कर्मचारियों ने सप्ताह की शुरुआत में इस भयानक घटना की सूचना दी थी। हालांकि फ्रेंच प्रेसिडेंशियल रेजिडेंस एलिसी पैलेस ने अभी तक रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि एलिसी पैलेस पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का आधिकारिक घर है, जो 2017 से यहां रह रहे हैं।
उस दौरान फ्रांस की राजधानी पेरिस समेत कई अन्य शहरों में उग्र प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ भी की। हफ्तों तक, प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए रहे जिन पर लिखा था, ‘पुलिस ने मार डाला’। प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया, जबकि दंगा पुलिस अधिकारियों की प्रदर्शनकारियों के साथ जमकर झड़प हुई। इस अशांति ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को दुखी किया। उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में विभाजन को पाटने और देश को एकजुट करने के प्रयास में मंत्रियों के साथ एक आपातकालीन बैठक की। राष्ट्रपति मैक्रॉन ने उग्र प्रदर्शनों को कम करने में मदद करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का भी आह्वान किया।